Posts

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

Image
नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर सेल की कार्रवाई की जानकारी दी। मई 2025 में साइबर फ्रॉड की 9 शिकायतों में कुल 10,09,454 रुपए पीड़ितों को वापस मिले हैं। एक शिकायत में 1,04,144 रुपए और 8 अन्य शिकायतों में 9,05,000 रुपए न्यायालय के आदेश पर लौटाए गए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 19,88,637 रुपए पीड़ितों को वापस किए जा चुके हैं। इसके अलावा, 6 लाख रुपए न्यायालय के आदेश पर और 29,80,042 रुपए होल्ड खातों से रिकवर किए गए हैं। साइबर सेल ने मई 2025 में 64 एफआईआर दर्ज की हैं। 272 बैंक खातों को होल्ड/डैबिट किया गया है। 147 मोबाइल नंबर, 150 आईएमईआई नंबर और 57 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया गया है। ये सभी नंबर साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए जा रहे थे। एसपी जायसवाल ने बताया कि गृह मंत्रालय के एनसीआरपी पोर्टल की मदद से फ्रॉड में शामिल नंबरों और खातों की पहचान की गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। मोबाइल चोरी या गुम होने पर नजदीकी थाने में सूचना दें। नीमच साइबर सेल की य...

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

Image
महागढ़।। शाउमावि महागढ़ ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जिसमे से 26 विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे और 12 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे।वही कक्षा 12वी का परिणाम 81 प्रतिशत रहा जिसमे 21 विद्यार्थी प्रथम स्थान और 16 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।दोनों कक्षाओं मे किसी ने भी तृतीय स्थान प्राप्त नही किया सभी केवल प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका पुरोहित ने बताया, "यह परिणाम हमारे शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।" उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है। इस वर्ष कक्षा 10वीं की छात्रा खुशबू पिता चांदमल  ने 87% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 12वीं में चंचल पुरोहित पिता अर्जुन पुरोहित ने विज्ञान संकाय में 90.6% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं गांव...

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*

Image
*जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में निकाली प्रभावी रैली*  *पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बने ओर लागू हो ये रही प्रमुख मांग* (एम पी ग्रामीण न्यूज़)मदन बैरागी महागढ़  *नीमच -* 1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में रैली निकाल कर पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर सी एस धार्वे को दिया। जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो को लेकर हर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया गया इसी क्रम में नीमच जिला इकाई द्वारा भी प्रातः 11 बजे रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बने,मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पुनः संगठन को मिले, पत्रकार श्रृद्धा निधी पेंशन में अधिमान्यता की शर्त हटाई जाए, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा बीना किसी शुल्क के हो,सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कार्यालय हेतू निशुल्क भूमि उपलब्ध हो,शासकीय कमेटियों में मध्यप्रदेश श...

*बिना मुंडेर के कुओं को तुरंत बंद किया जाए- राठौर*

Image
➡️ *दुर्घटना के समय कुछ दिनों तक सक्रिय होने वाले प्रशासन को लगातार कार्य करते हुए इन मौत के कुएं को बंद करने के लिए सख्ती से अभियान चलाना चाहिए*.. (एम पी ग्रामीण न्यूज़ ) मनासा . शहर के भाजपा नेता और पार्षद प्रतिनिधि श्री दिनेश राठौर ने मंदसौर की तरह से नीमच जिले में भी बिना मुंडेर के कुएं को या तो तुरन्त बन्द करने या इन कुएं पर तत्काल मुंडेर बनाने के आदेश जारी करने का निवेदन किया है ताकि ये कुएं वाहन चालकों के लिए मौत के कुओं में नहीं बदले.श्री राठौर ने कहा कि विगत वर्षों में भी , बिना मुंडेर के कुओं से कई निर्दोष लोगों की जान चली गई.दुर्घटना के बाद प्रशासन कुछ दिन सक्रिय होता है और फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है.भाजपा नेता श्री दिनेश राठौर ने कहा कि प्रशासन को सख्ती से अभियान चला कर या तो सभी बिना मुंडेर के कुएं को बन्द करने का आदेश दिया जाए या फिर इन कुएं पर अनिवार्य रूप से मुंडेर बनाने के आदेश देना चाहिए और जो भी कुआं का मालिक इन आदेशों का नजरअंदन करे उसके खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही की जाना चाहिए . गौरतलब है कि विगत दिनों समीपी मंदसौर जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र ...

* *'नक्षत्र वाटिका' पर जैन समुदाय का भव्य आयोजन*- *धर्म, दर्शन और भक्ति का अद्भुत संगम*

Image
(एम पी ग्रामीण न्यूज़ ) जावद । । मध्य प्रदेश के जावद नगर के समीप सुखानन्द में स्थित 'नक्षत्र वाटिका' में रविवार, 27 अप्रैल को एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जैन समाज के सचिन गोखरू ने बताया कि इस अवसर पर श्री आदिनाथ परमात्मा की भव्य प्रतिमा, श्री शत्रुन्जय महातीर्थ के पवित्र चरण पादुका और गुरुदेव आचार्य श्री नवरत्न सागरसूरिजी की चरण पादुका का अनावरण परम पूज्य आचार्यदेव श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब एवं गणिवर्य श्री किर्तीसागरजी महाराज साहब के सान्निध्य में होगा। प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब का ज्ञानवर्धक प्रवचन होगा। यह पुण्य कार्यक्रम स्व. श्री वीरेन्द्रकुमारजी सखलेचा के परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्री सकल जैन समाज, जावद का सक्रिय सहयोग है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, माधव अनिरुद्ध मारू समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।...

देवस्थानों की भूमियों का नीमच जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है संरक्षण ग्राम ढढेरी में मंदिर भूमियों को कराया अतिक्रमण मुक्त

Image
(एम पी ग्रामीण न्यूज़) नीमच 25 अप्रैल 2025 कलेक्टर, श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में शासन संधारित मंदिरों की भूमियों का संरक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, मनासा पवन बारिया के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार, कुकडेश्वर द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों में गठित दल द्वारा श्री बद्रीनारायण मंदिर, मनासा की ग्राम-ढंढेरी स्थित भूमि सर्वेनम्बर-291 रकबा 1.79 हेक्टर, सर्वेनम्बर-392 रकबा 0.77 हेक्टर, सर्वेनम्बर-393 रकबा 2.280 हेक्टर भूमि पर अतिक्रामक कारूलाल पिता चतरा बंजारा, परसराम पिता नग्गा बंजारा, मोतीलाल पिता चंदा बंजारा, राजेश पिता नग्गा बंजारा, बादर पिता बंशीलाल बंजारा, निवासी-जयसिंह का टांडा एवं ग्राम-फोफलिया स्थित भूमि सर्वेनम्बर-332 रकबा 5.97 हेक्टर एवं सर्वेनम्बर-333 रकबा 0.400 हेक्टर भूमि पर राधेश्याम, जगदीश पिता रोड़ीलाल बंजारा, सारेल्या द्वारा वर्षों से देवस्थान श्री बद्रीनारायण मंदिर, मनासा की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को छुड़वाया जाकर प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेकर वर्तमान पुजारी को भूमि का कब्जा दिलवाया गया। उक्त कार्य नायब तहसीलदार, नवीन ...

नेचर बायो फुडस द्वारा शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय महागढ में वाटर कूलर प्रदाय किया।

Image
  (एम पी ग्रामीण न्यूज़) मनासा ।।महागढ के शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय में नेचर बायो फुडस द्वारा वाटर कूलर प्रदाय किया गयाा। कार्यक्रम का शुभारंभ  जगदीश निमाडे रिजनल मैनेजर नेचर बायो फुडस ,  दिलीप पाटीदार जनपद सदस्‍य प्रतिनिधि एवं कृषि स्‍थाई समिति जनपद पंचायत मनासा, श्रीमति अलका पुरोहित प्राचार्य,  अमरीश कुमार,  विजय पाटीदार ओएडीओ नेचर बायो फुडस द्वारा मां सरस्‍वती का पुजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का पुष्‍पहार से स्‍वागत किया गया। श्री निमाडे ने छात्रों से संवाद करते हुये बताया गया कि आप सभी किसान परिवार से जुडे हुये है विद्या अध्‍ययन के साथ-साथ,  खेती-किसानी की जानकारी भी होना चाहिये, आपको आवश्‍यकता होगी तो आपकी कक्षा में आकर कंपनी के अधिकारीयों द्वारा कृषि संबंधी जानकारी भी दी जायेगी।  अमरीश कुमार ने बताया कि कंपनी पिछले 10-12 वर्षो से आपके एरिया में किसानों के साथ मिलकर जैविक कृषि कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जैविक मित्र ताराचंद पाईवाल ने कंपनी के उददेश्‍यों के बारे में जानकारी दी साथ ही ब...