नीमच ।।आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय सम्मेलन पिपलिया मंडी जगदीश पंडित की अध्यक्षता में हुआ सम्मान के साथ संपन्न संभागीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष रमेश जी टाक के द्वारा मंच पर बैठे राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर संभागीय अध्यक्ष मंचा सीन अथितियो के बीच जिला अध्यक्ष रमेश गुर्जर की अध्यक्षता कार्यकारिणी के रूप में जिला सचिव महावीर जैन कोषाध्यक्ष अर्पित पगारिया, उपाध्यक्ष राकेश मालवीय , सह सचिव विजित राव माणिक , संरक्षक प्रेम प्रकाश जैन, सुरेश सन्नाटा , प्रमोद रामावत, गोपाल पेंटर प्रचारक मंत्री समरथ सेन प्रचार महामंत्री राकेश सेन, प्रचार सह मंत्री संघठन मंत्री बबलू माली संगठन महामंत्री प्रभुलाल बेस तहसील मनासा के तहसील अध्यक्ष बद्रीलाल गुर्जर सचिव दशरथ माली सह सचिव मदन बैरागी जिला कार्यकारिणी में सदस्य ईश्वर व्यास रतनगढ़ , मनासा से दिनेश पडायपंती , राकेश राठौर कैलाश मंत्री रामपुरा से अज़ीमुल्ला खान को मनोनित किया गया