मनासा विधानसभा को मिली सड़क विकास की बड़ी सौगात

(एम पी ग्रामीण न्यूज़) मदन बैरागी महागढ़ 

मनासा।। विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास के नए आयाम स्थापित करने हेतु मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं माननीय लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह जी का हृदय से आभार।

यह क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि हमारे कर्मठ, दूरदर्शी एवं जनहितैषी विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू जी के अथक प्रयासों से इन महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिली है। उनका संकल्प हमेशा अपने क्षेत्र को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का रहा है, और उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि मनासा विधानसभा में अधूरी पड़ी सड़क परियोजनाओं को गति मिल रही है।

स्वीकृत सड़कों की सूची:
✅ बालागंज से पानमाता मार्ग
✅ बनी से बरखेड़ा मार्ग
✅ रामनगर पहुंच मार्ग
✅ बरलाई से भमेसर मार्ग
✅ शिवपुरिया मंदिर से शिवपुरिया मार्ग कुआँ रोड
✅ कंजार्डा चौकड़ी रोड से तलाई की झोपड़िया रोड
✅ रायपुरिया से बोरखेड़ी रोड
✅ देवरीआंत्री-पिपल्याखुर्द रोड से ढाणी रोड (साम्या बालाजी मंदिर मार्ग)
विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू जी की सक्रियता और विकास के प्रति उनकी दूरदर्शिता ने मनासा विधानसभा को नए आयाम दिए हैं। उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत से यह क्षेत्र लगातार तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। उनके प्रयासों से जनता को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, जिससे व्यापार, कृषि और सामाजिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।
Previous Post Next Post