*मल्हारगढ़llआंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन पिपलिया मंडी में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश महासचिव रईस भाई प्रदेश महामंत्री गायत्री प्रसाद जी शर्मा संभागीय अध्यक्ष रामचंद्र जी गिर जिला अध्यक्ष तुलसीराम जी राठौर की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश जी टांक ने आंचलिक पत्रकार संघ मंदसौर जिला महासचिव राधेश्याम बैरागी जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बटवाल जिला सचिव पत्रकार पंकज शर्मा मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष दरबार सिंह राठौड़ की नियुक्ति की इस नियुक्ति से सद्भावना समिति और प्रेस क्लब ने सभी पदाधिकारी का स्वागत किया*
*इस अवसर पर सभी सदस्यों ने कहा कि आंचलिक पत्रकार संघ में आपको जो जिम्मेदारियां दी है उसको पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा करके और जन कल्याण योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर समाज कल्याण में अपना योगदान दें और कलम का सम्मान बनाए रखें इस अवसर पर सद्भावना समिति अध्यक्ष छगनलाल तंवर* *समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गी प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता समाजसेवी विष्णु भारती पत्रकार सतीश दरिंग पार्षद दिलीप तिवारी पत्रकार सूरजमल राठौर जितेंद्र बैरागी ने सभी पदाधिकारी को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की*
*कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सूरजमल राठौर ने किया पार्षद दिलीप तिवारी*ने आभार व्यक्त किया*: