#भोपाल के शाहजहानाबाद में 24 सितंबर 2024 को जब 5 साल की बच्ची गली में खेल रही थी और फॉगिंग मशीन धुंआ करने आई तो धुंए का फायदा उठाकर दरिंदे अतुल निहाले ने बच्ची को घर मे खींच लिया और मासूम का दुष्कर्म कर हत्या कर दी।
जब उसकी माँ और बहन घर आई और उन्हें पता चला तो उन्होंने अतुल को बचाने के लिए इस कुकर्म में साथ देते हुए बच्ची की लाश को बंद फ्लेट की पानी की टँकी में फेंक दिया था।
2 दिन तक ढूढ़ने के बाद बच्ची की लाश मिली और इस ख़ौफ़नाक वारदात का खुलासा हुआ था।
इस मामले में पॉक्सो कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कुमुदनी पटेल ने अतुल को फांसी की सजा सुनाने के साथ मा और बहन को दो - दो साल की सजा सुनाई है।
फांसी की सजा सुनाने के बाद भी हैवान के चेहरे को देखकर नही लग रहा कि इसे पछतावा है। बस ऊपरी अदालत पिछले कुछ मामलों की तरह इसे बरी न कर दे।
#bhopal #CrimeNews