(मदन बैरागी महागढ़)एम पी ग्रामीण न्यूज़
महागढ़।।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महागढ़ में प्राचार्य श्री दीपसिंह शक्तावत सा के 30 वर्ष की सेवा के पश्चात सम्मान समारोह एवम विदाई का भव्य आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत महागढ़ एवम जनशिक्षा केंद्र, संकुल महागढ़,आंतरी,कुंडला के साथ अनेक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्राचार्य दीपसिंह शक्तावत का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में पूर्व स्टाफ साथियों सहित सर के ससुराल एवम गांव ठिकाना बोरखेड़ी के रावले सा एवम परिवार जन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के शुरू हुई। मंचासिन अतिथियों द्वारा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की और से शाल, श्री फल,पोशाक, एवम गिफ्ट देकर सम्मानित किया। 30 वर्ष का सेवाकाल निष्लंक रहा एवम कई यादों के साथ आज सेवा निवृत्ति पर सभी की और से विदाई दी गई। कार्यक्रम पश्चात सभी का स्नेह भोज रखा गया।