गांव महागढ़ में पल्स पोलियों अभियान बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

महागढ़।।
प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का रविवार से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मनासा तहसील गांव महागढ़  स्थित पोलियो बूथ क्रमांक 85 पर पूर्व सरपंच बने सिंह चंद्रावत और आशा कार्यकर्ता सुमित्रा पाटीदार व ममता चंद्रावत ने अपने हाथों से बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर, पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
Previous Post Next Post