*सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत से भड़का आक्रोश, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, डंपर ने एक किमी तक घसीटा, दोनों पैर कटे*


*नरसिंहपुर।* जिले के गाडरवारा तेंदूखेड़ा रोड पर ग्राम हीरापुर के पास रेत से भरे एक डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना में डंपर इतनी तेज गति से दौड़ रहा था कि एक किलोमीटर तक बाइक को घसीट कर ले गया और मृतक के दोनों पैर कट गए जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने आज ग्राम हीरापुर, भामा और आसपास के ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में एकत्र हुए। हीरापुर के पास गाडरवारा तेंदूखेड़ा रोड पर सुबह से चक्काजाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। दो घंटे से जारी चक्काजाम अभी तक नहीं खुला है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड़ से क्षमता से अधिक भार वाले वाहन रात दिन दौड़ते है जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। प्रशासन को चाहिए की इन बड़े वाहनों पर रोक लगाए जिससे होने वाली घटनाओं पर लगाम लग सके।
Previous Post Next Post