विक्रम संवत् २०८१ अगहन माह तिथि शुक्ल पक्ष बारस को नरसिह मंदिर त्रिपोलिया गेट रतलाम पर चादर महंताई हुई !


रतलाम ll श्री भगवान नरसिह मंदिर के महंत श्री १००८ श्री कृष्णदास  (मोनी बाबा) ने अपने कार्यकाल में ही भगवान नरसिह मंदिर कि ट्रस्ट का कार्य व महंताई का भार अपने शिष्य श्री महंत गौरवदास  को श्री महंत बनाने की साधु समाज की सहमति से श्री महंत बनाने का निर्णय लिया गया जिसमे ट्रस्टीगण व साधु समाज के संत महंत मौजूद रहे ,व भक्तगण भी चादर ओढ़ाने की परंपरा अनुसार श्री भगवान नरसिह मंदिर ट्रस्ट व महंताई का कार्य भार श्री गौरवदास  महाराज को सर्वसम्मति से सौपा गया जिसमे श्री महंत हरिदास  (झोंकर) श्री महंत कन्हैयादास  पंचमुखी रतलाम श्री महंत रामकिशनदास जी ,श्री माँ अनुसुईयादास जी महाराज,श्री रामकुमार दास जी शिवगढ़, श्री बालकदसजी झामड़ पाटली अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी
मध्य प्रदेश अध्यक्ष महंत सालगराम दास सम्मिलित हुए चादर व महंताई का आयोजन संपन्न हुआ जिसमे रतलाम उज्जैन मंदसौर नीमच देवास झाबुआ पेटलावद धार नागदा खाचरोद 
धनसुता कमेड करडावद झर संदला कजाखेड़ी टिमरिया एवं राजस्थान 
भीलवाड़ा के भक्त जन उपस्थित रहें ।
Previous Post Next Post