कक्षा 1ली एवं 2 री पढ़ाने वाले शिक्षक साथियों का जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद आज महागढ़ में आयोजित किया गया जिसमें आज का विषय FLN कक्षाओं में पियर लर्निंग का महत्व एवं इसका प्रभावी क्रियान्वयन था। शैक्षिक संवाद के प्रारंभ में सभी का स्वागत किया गया एवं एक दूसरे का परिचय लिया जिसमें खास बात यह थी कि प्रत्येक प्रतिभागी एवं सहज कर्ता,सह सहज कर्ता को अपने परिचय के साथ यह भी बताना था कि यदि में शिक्षक नहीं होता तो क्या होता जो सभी को रोचक लगा। इसके बाद पिछले शैक्षिक संवाद के पोस्ट वर्क पर चर्चा की गई जिसमें सभी ने सहभागिता की। आज के विषय से जोड़ने के लिए समूह बनाकर गतिविधि करवाई गई जिसमें 2 प्रकार की गतिविधि की गई। आज के मुख्य विषय पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे मन से सहभागिता की। साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की गतिविधि के लिए शिक्षक संदर्शिका का उपयोग किया गया तथा पियर लर्निंग गतिविधि समूह बनाकर की गई। पियर लर्निंग में आने वाली चुनौतियों पर भी बात की जिसमें सभी ने भाग लिया।