कुकड़ेश्वर अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज की जिला महापंचायत की बैठक संपन्न होगी जिसमें नीमच मंदसौर जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सचिव एवं समाज के सभी स्थानीय कार्यकारिणी के स्थानीय पच बैठक में पहुंचेंगे बैठक में मुख्य रूप से नीमच मंदसौर खाती समाज अध्यक्ष सुनील श्री राम खाती पटेल सचिव कैलाश मालवीय सर एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष नरेंद्र मालवीय कैलाश घाटी नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल एवं कुकड़ेश्वर खातीसमाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय पूर्व अध्यक्ष भेरुलाल जामलिया जी एवं बंसीलाल पूर्व सरपंच बद्रीलाल जी खाती कान्हा कसन जी प्रेमचंदजी खाती पटेल सुभाष मालवीय एडवोकेट गोपाल जी मोर सुनील तेजावाला राजू जी सर विनोदजी सर रमेशजी सर देवीलाल खाती पटेल अनिलजी आतरिया नंदलालजी बकानेर भंवरलालजी हुदरवाले के साथ दोनों जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के साथ समाज जन एवं नीमच मंदसौर जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के समस्त अध्यक्ष सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे उक्त जानकारी अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल ने दी नीमच मंदसौर जिले से पधारे सभी
। अध्यक्ष सचिव एवं दोनों जिले के स्थानी कार्यकारिणी के सभी पंचो की एक आवश्यक बैठक महामाया भादवा माता खाती समाज धर्मशाला को लेकर बैठक संपन्न होगी जिसमें महामाया भादवा माता धर्मशाला का भव्य निर्माण हो जिसको लेकर बैठक में सभी अध्यक्ष एवं सचिव अपने-अपने सुझाव रखेंगे एवं आवश्यक आवेदनों पर भी चर्चा की जाएगी अतः सभी समाज जनों से विनम्र निवेदन किया जाता है कि दिनांक 22 दिसंबर रविवार को प्रातः 11:00 बजे भादवा माता समय पर पहुंचने की कृपा करें एवं जिले की महापंचायत को सफल बनावे उक्त अपील करता जिला अध्यक्ष सुनील श्री राम सचिव कैलाश खाती पटेल सर कंजाड़ा एवं मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से अपील की है बैठक को सफल बनाने की