*अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक उज्जैन जोन उज्जैन श्री उमेष जोगा का 02 दिवसीय जिला भ्रमण*


*अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री उमेष जोगा जिला नीमच के अपराधों की समीक्षा हेतु 02 दिवसीय भ्रमण पर दिनांक 22.12.2024 को जिला नीमच पहुॅचें। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री उमेष जोगा का पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महोदय पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में जिला नीमच के पुलिस अधिकारियों की आयोजित बैठक में पहुॅचें। अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महोदय द्वारा सर्वप्रथम जिलें के सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस महानिदेषक महोदय द्वारा दिये गये निर्देषों से सभी पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस महानिदेषक महोदय के निर्देषों का अक्षरषः पालन करने संबंधी निर्देष दिये गये। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महोदय को नीमच जिलें की भौगोलिक संरचना से अवगत कराया जाकर जिलेे की पुलिस इकाईयों एवं समीपवर्ती मंदसौर जिलें एवं राजस्थान के प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा जिलें से जिला नीमच के पुलिस थानों की लगने वाली सीमाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महोदय द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिलें में विगत् 03 वर्षो में घटित अपराधों की समीक्षा की जाकर प्रत्येक पुलिस थानें में विगत् 03 वर्षो में घटित अपराधों का सुक्ष्मता से विष्लेषण किया जाकर   अपराधों के निराकरण एवं अपराधों में कमी को लेकर एस.पी. श्री अंकित जायसवाल सहित पुरी पुलिस टीम की सराहना की गई।*  
*अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री उमेष जोगा द्वारा बैसिक पुलिसिंग के महत्व को समझाते हुए पुलिस थानें पर आने वाले फरियादियों से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, जनरल परेड़, सुबह एवं शाम को रोलकॉल, पुलिस की दृष्यता बनाये रखने सायः से रात्रि तक पुलिस बल की चौराहों एवं अन्य संवेदनषील स्थानों पर तैनाती हेतु निर्देषित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महोदय द्वारा सायबर अपराधों की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिलें में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने संबंधी निर्देष दिये गये।*
Previous Post Next Post