कुकडेश्वर । शासकीय सीएम राइस विद्यालय बालक कुकडेश्वर में आज कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान नई दिल्ली के प्रतिनिधि के रूप में पधारे श्री दीपक अग्रवाल ने कक्षा 11 एवम 12 के विद्यार्थियों को 12 वी के बाद कैरियर सिलेक्शन में मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने छात्रों कंपनी सेकेट्री हेतु चयन परीक्षा,प्रश्न पत्र का प्रारूप,फीस,कोर्स की डिमांड,चयन परीक्षा के स्थान,आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा छात्रों एवम शिक्षकों के जिज्ञासा के सवालों का भी समाधान किया। कक्षा 12 के छात्रों में इस काउंसलिंग को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद मालवीय ने किया तथा आभार विद्यालय के प्राचार्य दिलीप ग्वाला ने माना। कार्यक्रम में 11/12 अध्यापन करवाने वाले सभी शिक्षक मौजूद थे।