*विद्युत विभाग की लापरवाही से बस स्टैंड पर बड़ा हादसा होने का खतरा



कुकड़ेश्वर, राजू पटेल
कुकड़ेश्वर नगर के बस स्टैंड पर विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। बस स्टैंड के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तार इस तरह लटके हुए हैं, मानो जैसे झूला झूलने के लिए लगाए गए हों। इन तारों में स्पार्किंग रोकने के लिए कोई भी सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
नगर का यह एकमात्र बस स्टैंड है, जहां से हर आधे घंटे में यात्री बसें गुजरती हैं। इसके अलावा, यहां खाद के बड़े-बड़े ट्रकों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे बस और ट्रकों के तारों से केवल एक फीट की दूरी रह जाती है। ऐसी स्थिति में यदि कोई व्यक्ति बस या ट्रक के ऊपर चढ़े तो उसे करंट लगने का खतरा है, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
स्थानीय नागरिकों ने इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि यह विद्युत विभाग की भारी लापरवाही है और इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। इस समस्या को लेकर कई बार कुकड़ेश्वर के सुपरवाइजर नितिन ऊइके को शांति समिति की बैठक और अतिक्रमण हटाते समय टीआई राधेश्याम दांगी और सीएमओ कमल सिंह परमार ने अवगत कराया, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं ताकि उसके बाद ही समस्या का समाधान किया जाए।
पत्रकारों ने इस लापरवाही को फोटो और वीडियो के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को भी दिखाया, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। कुकड़ेश्वर समिति के प्रबंधक हरिशंकर मालवीय ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के समय ही उन्होंने सीएमओ और टीआई साहब को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

नगरवासियों ने विद्युत विभाग से तत्काल इस समस्या का समाधान करने की मांग की है ताकि इस संभावित हादसे को टाला जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Previous Post Next Post