नीमच हिमांशु चन्द्रा कलेक्टर नीमच के निर्देशानुसार श्री अरविंद डामोर सीईओ जिला पंचायत नीमच द्वारा दिनांक 04 नवम्बर 2024 को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मनरेगा, पंचायत प्रकोष्ठ, 15 वॉ वित्त आयोग, सीएम हेल्प लाईन, प्रधानमंत्री आवास, वाटरशेड परियोजना आदि योजनाओं की समीक्षा के दौरान योजनाओं में प्रगति लाने हेतु अधिकारियेां को सख्त निर्देश दिए।
श्री अरविंद डमोर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक् में मनरेगा के तहत लेबर नियोजन में सक्रिय श्रमिक के विरुद्व लेबर नियोजन की प्रगति बहुत कम होने पर नारजी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि लेबर नियोजन पर उपयंत्री अपने क्षेत्र कि पंचायतों में प्रतिदिवस मॉनटरिंग करे, विगत वर्षो के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण् करवाए जाकर इसकी समय-सीमा में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करवाए 15 वॉ वित्त के तहत नियमानुसार कार्यो को स्वीक़त कर कार्य प्रारंभ करवाए जाए, सीएम हेल्प लाईन की सेक्टर वार समीक्ष की जाकर सीएम हेल्प लाईन का अधिक से अधिक निराकरण किया जाए तथा एडीओ, पीसीओ ओर सेक्टर उपयंत्री को निर्देश दिए गए कि सीएम हेल्प लाईन शिकायतकर्ता से बात कर शिकायतों का निराकरण कर शिकायतों को संतुष्ठीपूर्वक बंद करवाए, जल चौपाल का आयोजन दिनांक 06 नवम्बर 2024 को समस्त गाम पंचायातों में किया जाए, वाटरशेड यात्रा के दौरान शासन निर्देशानुसार जो भी गतिविधियॉ की जाना है समय पर की जाए, गैडिंग पैरामीटर पर चर्चा के दौरान जिन पैरामीटर में जिले की स्थिति संतोषजनक नही है उन पैरामीटर पर सुधार किया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना मे जो लक्ष्य दिया गया उनके आवास स्वीक़त कर शतप्रतिशत प्रथम किश्त जारी करवाई जाए, बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, सीईओ जनपद पंचायत पालनपुरे, धार्वे, परियोजना अधिकारी जि.पं. सहायक यंत्री, उपयंत्री, एडीओ, पीसीओ एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त जानकारी परियेाजना अधिकारी बिनोद कुमार एक्का द्वारा दी गई।