कुकड़ेश्वर नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर भोलेनाथ जी मंदिर पर अन्नकुट का आयोजन कलेक्टर व्यवस्थापक समिति के तत्वाधान में रखा गया है दिनांक 4/11/2024 सोमवार समय 3:00 बजे से अन्नकुट प्रसादी का वितरण प्रारंभ हो जाएगा अतः कुकड़ेश्वर नगर एवं आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ मंदिर पहुंचकर प्रसादी का लाभ ले उक्त जानकारी मंदिर पुजारी कैलाश गोस्वामी एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।