बालदिवस पर हुए कार्यक्रममणिपुर राज्य की झलक दिखी


कुकड़ेश्वर राजू पटेल
मनासा //एकीकृत शाला बड़कुआ में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलालजी नेहरू के जन्मदिन(बालदिवस)का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि बड़कुआ श्री शंकरलाल जी सरधना ,दोनों जनशिक्षक श्री मुकेश जी गुप्ता, श्री सतीश जी गुजराती, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री देवीलाल जी गुर्जर, उपसरपंच श्री मदनलाल जी राठौर,श्री भेरूलाल जी वर्मा(से नि प्रअ),श्री कालूराम जी परमार(संस्था प्रधान खुशालपूरा),श्री मनीष जी पाईवाल(पंचायत सचिव),श्री राजू राठौर, श्री जीवन राठौर(रोजगार सहायक),श्री नरेन्द्र जी रेगर (लोक सेवा)के आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।*
*देश के अलग अलग राज्यों में वहाँ की संस्कृति, रीतिरिवाजों, वेशभूषा, खानपान,त्यौहार तथा नृत्य आदि से परिचित होने के लिए"एक भारत, श्रेष्ठ भारत"कार्यक्रम के तहत माह नवंबर की गतिविधि में मणिपुर राज्य की संस्कृति से परिचित होने के लिए एक " मणिपुरी नृत्य" हुआ। ये नृत्य त्योहार, फसल कटाई, विवाह आदि रस्मों के समय होता है। कार्यक्रम का सभी ने खूब आनंद लिया और इस विशेष मणिपुरी नृत्य की सराहना भी की।*
*कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना , सरस्वती वंदना से हुई, विद्यालय परिवार के सभी साथी दिलीप तिवारी, धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, उमाशंकर धनगर, सूरजमल राठौर, गणपत गुर्जर, पवन धनगर, शैलेन्द्र जोशी ने अतिथियों का कुमकुम तिलक, श्रीफल, पुष्पहारों से स्वागत किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था प्रधान दिलीप तिवारी स्वागत भाषण एवं आज के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।संचालन शैलेन्द्र जोशी व आभार उमाशंकर धनगर ने व्यक्त किया।*
Previous Post Next Post