*MP में बढ़ीं MBBS की 300 सीटें:मंदसौर, नीमच-सिवनी में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण; PM बोले-जो 7 दशक में नहीं हुआ, 10 साल में किया*




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज समेत पांच नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया। ये मेडिकल कॉलेज- मंदसौर, नीमच और सिवनी में खोले गए हैं। तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 MBBS सीटें हैं। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) से लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।

पीएम बोले- हम देश की जनता को महंगे इलाज के बोझ से निकाल कर रहेंगे। देश इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए देशभर में 2 लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर खोले गए हैं। जहां कैंसर जैसी बीमारियों की भी जांच हो रही है। इससे लोगों का समय पर इलाज शुरू हो पा रहा है। इससे कई जानें बच रही हैं। ई-संजीवनी योजना के तहत अब तक 30 करोड़ लोग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से परामर्श ले चुके हैं। नि:शुल्क परामर्श मिलने से लोगों के पैसे बचे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा- कोरोना के समय दुनियाभर ने हमारी सफलता को देखा। आजादी के छह-सात दशक में जो काम नहीं हुआ, वो बीते 10 साल में हुआ। बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में नए एम्स और मेडिकल कॉलेज खोले गए। अस्पतालों की बढ़ती संख्या बताती है कि मेडिकल सीटें भी बढ़ रही हैं। एमपी, यूपी, कर्नाटका में आज मेडिकल कॉलेज का उद्धाटन और शिलान्यास हुआ है। इंदौर में अस्पताल का लोकार्पण हुआ है। पीथमपुर में ईएसआईसी अस्पताल खुला है।
81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए ट्रांसफर
प्रधानमंत्री ने 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी ट्रांसफर की। मध्यप्रदेश के 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
मध्यप्रदेश में मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में हो रहा है। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद हैं। मंदसौर से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच पहुंचे थे। यहां उन्होंने नीमच से झालावाड़ फोर लेन बनाने की घोषणा की।
Previous Post Next Post