कुकड़ेश्वर llजन शिक्षा केंद्र बरलाई अंतर्गत आने वाली शालाओं से उच्च प्रभार लेकर अन्य शालाओं मे जाने वाले शिक्षक साथियो का विदाई समारोह का आयोजन किया गया l जिसमे संकुल के लेखपाल मोहम्मद शमीमउद्दीन कुरैशी रामपुरा की सेवानिवृती पर विदाई दी गई l साथ ही श्री गोर्धनलाल पाटीदार का उच्च प्रभार मे मन्दसौर जिले मे, श्री मुकेश फरक्या (जूना मालाहेड़ा), श्री मानसिंह चौहान (लोटवास ), श्री बाबूलाल परमार (नलवा ढाणी ) श्रीमती निर्मला राठौर (तलाऊ ), श्री सुरेश पाटीदार (बरलाई ), श्री दिनेश पाटीदार (बरलाई ) को विदाई दी गई l साथ ही JSK बरलाई मे उच्च प्रभार मे आने वाले श्री भोपतलाल मर्सकुले, श्री दिनेश आर्य का स्वागत किया गया lकार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुवे हुई सरस्वती वंदना श्री मेलेत्यूस टोपो ने प्रस्तुत की l कार्यक्रम के विशेष अथिति श्री दिलीप कुमार जी व्यास [जिला परियोजना अधिकारी {DPC} महोदय नीमच ],श्री अम्बिकाप्रशाद जी जोशी [APC महोदय नीमच ],श्री राजेंद्र जी कुनैचा [BRCC महोदय मनासा ],श्री उदयराम जी भाट [BAC महोदय मनासा ],श्री गुणवन्त जी तंवर [BAC महोदय मनासा ],श्री लक्ष्मीनारायण जी मेघवाल [CAC महोदय मनासा ],श्री R N जी चौहान [प्राचार्य महोदय रामपुरा ],श्री अमिताभ जी उच्चाना [प्रभारी प्राचार्य रामपुरा ] रहे lउक्त कार्यक्रम मे मा वि हतुनिया के संस्था प्रधान विनोद राठौर व जनशिक्षक महेश नागदा ने अपने विचार रखे l मा वि पिपलिया के संस्था प्रधान जुझारसिंह डांगी व जनशिक्षक श्री राकेश रत्नावत के नेतृत्व मे सभी का साफा बांधकर स्वागत किया गया l ईस दौरान जन शिक्षा केंद्र बरलाई के अंतर्गत आने वाली शालाओं के संस्था प्रधान व शिक्षक, अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे lपधारे हुवे सभी अथितियों का आभार धीरज पाटीदार (JSK प्रभारी बरलाई )ने माना व संचालन श्री सुरेश पाटीदार ने किया l