//जन शिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद रूपावास में हुआ संपन्न//

आज 26 अक्टूबर 2024 को जन शिक्षा केंद्र उमावि महागढ़ का कक्षा तीसरी से पांचवी पढ़ाने वाले शिक्षक साथियों का शैक्षिक संवाद एकीकृत शाला मा. वि. रूपावास में आयोजित किया गया जिसमें सहजकर्ता के रूप में  रमेशचंद्र वेद व सह सहजकर्ता के रूप में  उस्मान मंसूरी के द्वारा आज के विषय आवधिक आकलन, ट्रैकर, आओ दोहराएं, समूह निर्माण तथा कक्षा में सभी की बराबर सहभागिता आदि विषय पर चर्चा की गई जिसमें शिक्षकों की भूमिका 70% रही और सभी ने बराबर सहभागिता की आज के शैक्षिक संवाद में आगामी माह में आने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे NAS में सहभागिता, मॉक टेस्ट सेकंड लेना और उसकी ऑनलाइन एंट्री करना, अर्धवार्षिक परीक्षा वार्षिक परीक्षा में बेहतर क्वालिटी के साथ सभी बच्चे कक्षा पांचवी एवं आठवीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण को ऐसे प्रयास करने का संकल्प सभी सहभागी शिक्षक साथियों ने दोहराया अंत में सभी को पोस्ट वर्क देखकर फीडबैक भरवाया गया।आज के शैक्षिक संवाद की अच्छी व्यवस्था एवं स्वागत सत्कार के लिए विद्यालय परिवार रूपावास का सभी ने आभार माना।
Previous Post Next Post