कुकडेशवर:- (राजू पटेल पत्रकार कुकड़ेश्वर) क्षेत्र में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जगह-जगह क्षेत्र में धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं कुकड़ेश्वर नगर में गढ़िया मंदिर पर पर गरबा डांडिया खेला जा रहा है तेजकरण सोनी ने बताया कि यहां प्रतिवर्षीअनुसार इस बार भी जैन समाज की महिलाओं के द्वारा एवं सर्व समाज की महिलाएं गरबा खेलती है एवंश्री राम मंदिर खाती समाज की महिला मंडल के आशा मालवीय खाती एवं राजेंद्र पटेल ने बताया कि परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिला मंडल के द्वारा गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खाती समाज के अलावा सर्व समाज की महिलाएं भी गरबा खेलने आती है नगर के भवानी माता गरबा उत्सव समिति द्वारा गरबे का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर बालिका द्वारा मनमोहक सुंदर प्रस्तुतियां दी जा रही हैं जिसे देखने के लिए काफी तादाद में धर्म प्रेमी बंधु महिला बच्चे देखने का आनंद प्राप्त कर रहा है एवं डांडिया महोत्सव गरबे में बालिका द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग गरबे नाट्य प्रस्तुत व नृत्य की प्रस्तुतियां दीजा रहे हैं,
इसी कड़ी में बालिकाओं ने नगर में चल रहे गढ़िया मंदिर गरबा उत्सव मंडल,आदिशक्ति गरबा उत्सव मंडल पुलिस कॉलोनी,तंबोली समाज गरबा उत्सव मंडल ,मीना चौक गरबा उत्सव मंडल भटवारा मोहल्ला गरबा उत्सव समिति मालवीय खाती गरबा उत्सव मंडल समिति शहीत नगर में अनेक जगह गरबा उत्सव मनाया जा रहा है यह गरबा उत्सव नवरात्रि में 9 दिन तक मनाया जाता है जिसमें मां की आराधना की जाती है वह श्री राम मंदिर पर महिला गरबा मंडल में श्रीमती फुलवंती गोस्वामी की नन्हीं बिटियाओं ने मां कालका का पूरा किरदार निभाया नन्ही मुन्नी बच्चे वह महिलाओं द्वारा अनेक प्रकार की प्रस्तुतियां गरबो के माध्यम से दी जाती हैं इसी तरह नगर में 8 से 10 जगह मां की घट स्थापना की गई है जिसमें भवानी माता मंदिर नारसिंह माता मंदिर, भेसासरी माता मंदिर,जूना खाकर देव मंदिर सहित अनेक जगह घट स्थापना गई इसी तरह अष्टमी के दिन जय माता दी मित्र मंडल द्वारा विशाल चुनर यात्रा मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर से दोपहर 3:00 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां भादवा माता के लिए 751 फीट की यात्रा निकाली जाएगी जिसमें नगर के सभी नागरिकों द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा,