शासकीय रा.वि महाविद्यालय में हुआ तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता


मनासा/-
 शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रथम दिवस विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। युवा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर की गई। तत्पश्चात रंगोली, पोस्टर पेंटिंग, कोलाज, शिल्प  मूर्ति, व्यंग्य चित्र, प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल.धाकड़, .डॉ.जी.के. कुमावत, युवा उत्सव प्रभारी प्रो.सुदेश कलम, डॉ स्मिता रावत, प्रो. आशा पटेल सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में NSS स्वयंसेवक विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा एनएसएस प्रभारी प्रो.आशा पटेल ने बताई एवं मंच संचालन डॉ. स्मिता रावत, आभार प्रदर्शन प्रो.सुमित मेडा ने किया।
Previous Post Next Post