*समाज की सेवा का लिया संकल्प अ भा पोरवाल महासभा जिला रतलाम का शपथ विधि समारोह संपन्न*


नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा जिला इकाई रतलाम का शपथ विधि समारोह 6 अक्टूबर को श्री रणछोडराय मंदिर परिसर त्रिपोलिया गेट  दोपहर 1:00 बजे मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ
शपथ विधि समारोह में  मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक बंसीलाल धनोतिया अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच महामंत्री मांगीलाल सेठिया  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष अनिल पोरवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा प्रदेश अध्यक्ष अशोक मुजावदिया देवास डा गोपाल मुजावदिया प्रमुख समाज सेवा राधेश्याम कला डॉक्टर गोविंद जी डबकरा के साधितय में संपन्न हुआ 
सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं राजा टोडरमल जी के चित्र पर मालिया अर्पण कर शपथ विधि समारोह का शुभारंभ किया गया तब पक्षाचात युवा संगठन एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल द्वारा अखिल भारतीय पोरवाल महासभा जिला इकाई रतलाम के पदाधिकारी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता उपाध्यक्ष प्रवीण मुजावदिया जिला महामंत्री ओ पी पोरवाल  सहित संपूर्ण कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई जिला कार्यकारिणी में आलोट  जावरा ताल ढोढर के पदाधिकारी को सम्मिलित किया गया
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने कहा कि समाज की सेवा करना बहुत कठिन काम है जिस पद की अपने शपथ ली है ईमानदारी और निष्ठा से समाज की सेवा में लग रहे 
राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया ने समाज की उन्नति के लिए आज जो अपने पद की गोपनीयता की शपथ ली आप सभी को बधाई शुभकामनाएं प्रीति करता हूं
राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद  डबकरा ने कहा कि समाज सेवा का जो संकल्प आज आपके द्वारा लिया गया आप सभी को बधाई कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आओपी पोरवाल ने किया आभार आभार जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया
Previous Post Next Post