नगर के सबसे बड़े तालाब में गंदगी का अंबार नगर की स्वच्छता की धज्जियां उड़ा रहा है


कुकड़ेश्वर राजू पटेल
कुकड़ेश्वर llश्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में स्थित महादेव मंदिर के निकट महादेव तालाब से जाना जाने वाला जो कि नगर का सबसे बड़ा तालाब भी है सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं अपितु नगर की जनता की प्यास बुझाने हेतु कई हैंड पंपों एवं कुओं को रिचार्ज करने वाला तालाब भी अपने ऊपर किनारे पर चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है इस वर्ष अच्छी बारिश के होते पूरा सरोवर पानी से लबालब भरा हुआ है इस तालाब के भरा होने से कुओं एवं हेडपंप रिचार्ज होने से नगर की पेयजल व्यवस्था में कोई कमी नहीं आती है जहां एक और पूरे देश में महापर्व दिवाली के महोत्सव पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वच्छता को लेकर अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती महादेव तालाब में देखने को मिल रही है मंदिर पर दर्शनार्थियों का कहना है कि इस मंदिर की आस्था इस तालाब से जुड़ी हुई है, चुंकि तालाब के रिचार्ज से पूरे वर्ष नगर वासी पानी पीते हैं ऐसी स्थिति में इस तालाब में अगर इस तरह की गंदगी का अंबार रहेगा तो फिर नगर में मौसमी बीमारियों के साथ ही डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहेगा वैसे भी अभी मौसमी बीमारियों से लोग परेशान हैं, इस विषय में मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने कहा कि मैंने पूर्व में ही नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार को तालाब की गंदगी के फोटो खींचकर उनको भेज कर अवगत करा दिया था इसके बावजूद नगर परिषद का ध्यान इस ओर आकर्षित नहीं हुआ अतः तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ ही सफाई अभियान चलाकर तालाब को स्वच्छता प्रदान करने की मांग नगर परिषद अध्यक्षा एवं नगर परिषद सीएमओ से नगर वासियों ने की।
Previous Post Next Post