कुकडेशवर:- (राजू पटेल पत्रकार कुकड़ेश्वर) क्षेत्र में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जगह-जगह क्षेत्र में धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं कुकड़ेश्वर नगर में शीतला माता मित्र मंडल के आयोजको के द्वारा शीतला मातामंदिर पर गरबा डांडिया खेला जा रहा है महेश एवं कुंदन खींची ने बताया कि यहां प्रतिवर्षीअनुसार इस बार भी समाज की महिलाओं के द्वारा एवं सर्व समाज की महिलाएं गरबा खेलती है इसी प्रकार पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने बताया कि श्री राम मंदिर खाती समाज की महिला राधे कृष्णा महिला मंडल कि आशा मालवीय खाती ने बताया कि परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिला मंडल के द्वारा गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खाती समाज के अलावा सर्व समाज की महिलाएं भी गरबा खेलने आती है नगर के गरबे का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर बालिका द्वारा मनमोहक सुंदर प्रस्तुतियां दी जा रही हैं जिसे देखने के लिए काफी तादाद में धर्म प्रेमी बंधु महिला बच्चे देखने का आनंद प्राप्त कर रहा है एवं डांडिया महोत्सव गरबे में बालिका द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग गरबे नाट्य प्रस्तुत व नृत्य की प्रस्तुतियां दीजा रहे हैं,
इसी कड़ी में बालिकाओं ने नगर में चल रहे गरबा उत्सव नवरात्रि में 9 दिन तक मनाया जाता है जिसमें मां की आराधना की जाती है वह श्री राम मंदिर पर महिला गरबा मंडल में सुश्री मनीषा गोस्वामी की टीम ने मां कालका का पूरा किरदार निभाया नन्ही मुन्नी बच्चे वह महिलाओं द्वारा मीणा चौक शीतला माता नवदुर्गा उत्सव समिति शीतला माता का आशीर्वाद एवं महा आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ पत्रकार गण सतीश खाबीया राजू पटेल भंवर लाल माडीवाल दशरथ नागदा गोत्तम उपाध्याय विनोद पोरवाल भगवती प्रसाद सोनी नगर परिषद अध्यक्ष महोदय उर्मिला महेंद्र पटवा एवं समस्त पार्षद गण गोपाल राठौर गुरु चेला एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे सभी पधारे अतिथियों का शीतला माता मित्र मंडल के आयोजकों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया सभी ने मां आरती की कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी की टीम ने महिला पुलिस कांस्टेबल गरबा पांडाल पर पहुंचकर जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को समझाइस दी गई महिला पुलिस रेखा गुर्जर कविता पुलिसकर्मी मनोज टाक