महाकाल को कर नमन मिस इंडिया पहुंची शहर वासियों के सम्मुख*


🔸फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल गृह नगर उज्जैन पहुंची तो बाबा महाकाल के दरबार में चौखट पर माथा रख कृतज्ञता व्यक्त की,,,

🔸🎊 बाबा महाकाल जब देने पर आते तो मांगने वाले की झोली खुशियों से भर देते है ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है तथा समय -समय पर बाबा के भक्त उनकेदरबार पहुंच कृतज्ञता व्यक्त करते हैं ऐसा ही आज मिस इंडिया जब महाकाल मंदिर पहुंची तो देखने को मिला,,,

🔸🎊 निकिता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझसे अक्सर फेमिना मिस इंडिया की जर्नी में पुछा जाता था कि छोटे शहर से बिलॉन्ग कर यहां तक पहुंच कैसा लगता है,पर मैं यह जानतीं हूं,जिस नगर में बाबा महाकाल रहते हैं वह शहर आखिर छोटा कैसे हो सकता है,,आगे कहा जय जय श्री महाकाल,,भारत माता की जय ,,,
Previous Post Next Post