नीमच I कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नीमच में 29 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नीमच में मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को देश एवं प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।
कलेक्टर एवं एसपी ने शुक्रवार की शाम को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शासकीय मेडिकल कॉलेज नीमच में प्रस्तावित मुख्यमंत्री डॉ यादव के कार्यक्रम की तैयारी का अवलोकन किया और अधिकारियों का आवश्यक निर्देश भी दिए उन्होंने कॉलेज परिसर में मंच निर्माण, सभा स्थल, कॉलेज में कक्षाओं में विद्यार्थियों एवं मेडिकल शिक्षकों से संवाद पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था एवं अन्य तैयारियां का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एसडीम डॉ. ममता खेड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घंनघोरिया, लोक निर्माण ,पीआईयू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे