मध्यप्रदेश राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में वृद्वजनों के विरूद्व घटित होने वाले सायबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करने संबंधी निर्देश दिये गये है।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन(भापुसे), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री विमलेश उईके एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा के मार्गदर्शन में जिलें के थाना क्षेत्रों/चौकी क्षेत्रों में वृद्वजनों हेतु सायबर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला नीमच के पुलिस थानों में थाना प्रभारियों द्वारा 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर वृद्वजनों के विरूद्व घटित होने वाले सायबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन कर वृद्वजनों को सायबर अपराधों से बचने के लिये एटीएम बूथ पर पैसे की निकासी के दौरान किसी अनजान व्यक्ति से सहायता न लेकर किसी परिचित से सहायता लेने, पुलिस या जांच एजेंसियों के नाम कॉल कर बच्चों या नाती-पोतों का किसी अपराध में गिरफ्तारी का भय दिखाकर पैसे की मांग करने वालों से सावधान रहकर किसी खाते में पैसे जमा न कराने, कॉल, एसएमएस या ईमेल आदि पर ऑनलाईन लॉटरी, कैशबैक, लोन, बीमा, शॉपिंग, केबीसी आदि के नाम से आने वाले विभिन्न प्रलोभनों से सावधान रहने, टू-स्टेप वेरिफिकेशन को हमेशा चालु रखने, अपनी निजी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर न करने, अनजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करने, अनजान लिंक से किसी भी प्रकार की कोई एप्लीकेशन को इंस्टाल न करने, वृद्धजनांे द्वारा सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करने, सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों की फ्रेड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने, किसी अनजान व्यक्ति से युपीआई पेमेंट स्वीकार न करने, पीएम किसान योजना, पीएम सम्मान निधि नाम से अनजान लिंक से प्राप्त एप्लीकेशन को डाउनलोड न करने, अनजान लोगो से वीडियों कॉल पर बात न करने, बैंक अधिकारी/पुलिस अधिकारी/अनजान व्यक्ति बन कर कॉल करने वालों को बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर न करने संबंधी जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया।
*नीमच पुलिस की अपील:-* नीमच पुलिस द्वारा आम नागरिकों विशेषकर वृद्वजनों से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करें, अपनी निजी जानकारी विशेषकर बैंक संबंधी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को शेयर न करें यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्राड हुआ है तो तत्काल 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करावें एवं समीपवर्ती पुलिस थानें एवं जिला सायबर सेल पर शिकायत दर्ज करावें ।