*ट्रैक्टर चालक ने नशे में मचाया आतंक, भीड़ ने की जमकर पिटाई*


कुकड़ेश्वर राजू पटेल
कुकड़ेश्वर:
शहर के मानसा-रामपुरा रोड पर बस स्टैंड के नजदीक शराब के नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने शुक्रवार को हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार से आते हुए इस चालक ने मानस की तरफ से आकर कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें दो से तीन बाइक और स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग गुस्से में आ गए। गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति को बिगड़ते देख कुछ लोगों ने तत्काल डायल-100 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, चालक नशे की हालत में था, और उसकी लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ। पुलिस ने की  ट्रैक्टर ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई
Previous Post Next Post