नीमच 3 अक्टूबर 2024, जिले की शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया जाकर, उनकी सभी प्रसव पूर्व जांचे सुनिश्चित की जाए और एएनसी जॉंच की जानकारी अनमोल पोर्टल पर दर्ज की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं टीकाकरण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.मेहन्द्र पाटील, सभी बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि डीपीएम स्वास्थ्य विभाग के सभी पोर्टल अपडेट रखना सुनिश्चित करें, पोर्टल पर सही-सही डेटा दर्ज हो। उन्होने निर्देशदिए, कि निजी चिकित्सालयों में एएनसी करवाने वाली गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्त कर, अनमोल पोर्टल दर्ज करवाएं। कोई भी महिला अनमोल पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे नहीं।
सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का एक साथ सर्वेक्षण करवाएं:- बैठक में कुष्ठ उन्नमूलन, राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए एक प्रारूप तैयार कर, एक साथ उनका सर्वेक्षण करवाकर, जानकारी संकलित की जाए। कलेक्टर ने आगामी हेडकाउन्ट सर्वे के साथ ही सम्पूर्ण जिले में सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमोंके संबंध में भी सर्वेक्षण करवाने के निर्देश सभी बीएमओ को दिए।
आरबीएसके टीम की सराहना:- बैठक में कलेक्टर ने आरबीएसके की टीम व्दारा जिले में सभी छात्रावासों के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जिले में की गई मरीजों की स्क्रीनिंग एवं उनकी समुचित उपचार व्यवस्था के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की। उन्होने आरबीएसके टीम को निर्देश दिए, कि मेजर सर्जरी से शेष रहे नो मरीजों का भी नि:शुल्क उपचार करवाना सुनिश्चित करें।