स्वच्यता अभियान में गांव में ग्राम पंचायत जीरो ग्राम विकास पोर्टल कागजों में हीरो


नीमच ।।केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पंचायतों में स्वच्छता अभियान में लाखो रुपए देकर निर्मल ग्राम बनाने पर जोर दिया परंतु मनासा मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायतों की दुर्दशा इसी है की स्वच्छता के नाम पर आए लाखो रुपए का गमन कर दिखावे के लिए कूड़ेदान जो 60 आर हजार के 1लाख 20 हजार रुपए में बनाए जिले में सेकडो पंचायत इसी है जहा सारा पैसा डकार मार कर सरपंच अपनी जेब में पैसे के दाम पर अधिकारी कर्मचारी को कुछ रूपये देकर मामला शांत कर लेते है ऐसे ही मनासा विधान सभा मुख्यालय के मात्र 4 और 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत बावड़ा जहा लाखो रूपये खर्च कर बने सूत्रों की मिली जानकारी एवं ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरपंच द्वारा पूरी ग्राम पंचायत के गांव अखेपुर , राती तलाई बावडा में स्वच्छता अभियान धरातल पर जीरो और पोर्टलों पर हीरो है वही  नई आबादी बंजारा बस्ती हो या हरिजन आदिवासी वार्ड हो जहा देखो वहा हालत बुरे है इसके अलावा सरपंच द्वारा जिस तरह से गांव में निजी कर्ण काम किया किसी से अछूता नहीं हैं जो केवल अपने घर के आस पास आर सीसी निर्माण करवाया और गांव के लोग कीचड़ में चल रहे और रह रहे है यही नहीं ग्राम पंचायत बावडा में नाला निर्माण सड़क निर्माण अमृत सरोवर जैसे मनरेगा योजना में आने वाली तमाम योजना में भरपूर भ्रष्टाचार कर घटिया निर्माण कार्य किया है जिसमे गांव के मजदूरों के जाप कार्ड लगा कर वृद्धा विधवा लाडली बहनों तक के पैसे एटीएम अपने पास रख कर घर घर जाकर थेंब्स से अंगूठा लगवा कर उनके पैसे अपने खाते में डाल लेता है जिससे गांव की बूढ़ी माता बहाने परेशान हो कर रोती बिलखती नजर आती है ऐसे में ग्राम पंचायत बावडा में जितने भी काम किए गए है उसकी जांच की जाकर रिकवरी कर लूटा पैसा वसूल किए जावे निचले स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी बिकाऊ और लुटेरे है जो लाखो का सौदा 500 से हजार में कर ठंडे बस्ते में डाल देते है राजमल बंजारा बताया की मेने 181 पर शिकायत कर रखीकोई फायदा नहीं हुआ जनसुनवा में गया लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ यहां तक की मंत्री का कहना हैकी शिकायत उठा लो तुम सरपंच का बाल बांका नहीं कर सकते हो बामु बाई ने भी यही कहा सरपंच का और मेरा कुछ नही बीगाड़ सकता  
तेरे को और कही शिकायत करना हो तो कर लेना फिर देख में क्या करता हु ऐसे मंत्री श्याम लाल शर्मा ने राज मल बंजारा से और उसकी पत्नी से कहा स्वच्छ शौचालय के लगे रहते हैं तले एवं सामने फसरी पड़ी गंदगीजब से बना तब से ताले लगे हुए हैं हो सकता है अंदर शौचालय स्विम लगी हुई है या नहीं ताले खोल कर देखा जाए तो खुल सकता है बहुत बड़ा राज उच्च अधिकारी गंभीरता से दोषियो के खिलाफ सक्त कदम उठाकर कार्यवाही करे एवं जनहीत में योग्य व्यक्तियो को लाभ दिलावे
डिप्टी कलेक्टर अतिरिक्त जनपद  सीईओ अंजली आंजना का कहना है की इस विषय में जानकारी नही है मै जांच करती हूं
Previous Post Next Post