लंबे इंतजार के बाद कुकड़ेश्वर नगर परिषद ने चलाया बुलडोजर


कुकड़ेश्वर राजू पटेल 
कुकड़ेश्वर नगर परिषद में लंबे इंतजार के बाद कुकड़ेश्वर नगर में मनसा रामपुरा रोड बालक हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने का अतिक्रमण हटाए नगर परिषद का बुलडोजर लंबे इंतजार के बाद अतिक्रमण हटाते हुए नगर परिषद का बुलडोजर दिखा कुकड़ेश्वर नगर में अतिक्रमण मुहिम चला मुहिम में मुख्य रूप से नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार कुकड़ेश्वर टप्पा  नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी की पूरी टीम राजस्व का पूरा अमला नगर परिषद का पूरा अमला ने अचानक बस स्टैंड पर अतिक्रमण मुहिम का हमला बोल दिया जिससे नगर में मच गई हड़कंप अतिक्रमण करता  घूमटी के व्यापारियों में अपरा धपरी मच गई नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार ने कुकड़ेश्वर नगर के जागरूक पत्रकार राजू पटेल को बताया कि लंबे समय से अतिक्रमण कर्ताओं का कब्जा बरकरार था आने-जाने में दिक्कत हो रही थी आज नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने का मुहीम चलाया है नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा ने बताया कि आज नगर परिषद के द्वारा नगर में अतिक्रमण मुहिम चलाया है इसमें शासन प्रशासन सहयोग कर रहे हैं कुकड़ेश्वर थाना के जागरूक युवा बाजीराव सिंघम राधेश्याम दांगी थाना प्रभारी ने पटेल को बताया आज नगर परिषद की संयुक्त कार्रवाई अतिक्रमण मुहिम चला है जिसमें हम सब लोग को जनभागीदारी दी है एवं सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी है अतिक्रमांक हटाने का उसको लेकर आज हम सब लोग कुकड़ेश्वर नगर को सुंदर नगर दिखे उसको लेकर आज मुहिम चलाया है और भी नगर में बहुत से जगह के पॉइंट सामने आ रहे हैं जब जब भी नगर परिषद का आदेश होगा तो सब अतिक्रमण हटाएंगे
Previous Post Next Post