मनासा।।जनशिक्षकेंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद संपन्न आज 19 अक्टूबर 2024 का जनशिक्षकेंद्र उमावि महागढ़ का कक्षा 1ली एवं 2 री तथा कक्षा 6टी से 8 वी पढ़ाने वाले शिक्षक साथियों का शैक्षिक संवाद एकीकृत मावी शेषपुर में आयोजित किया गया जिसमें सहजकर्ता के रूप में रमेशचंद्र वेद एवं दिनेश बामनिया तथा सहसहज कर्ता के रूप में उस्मान मंसूरी एवं ईश्वरलाल प्रजापति के द्वारा आज के विषय आवधिक आकलन ट्रैकर आओ दोहराएं समूह निर्माण तथा कक्षा में सभी की समान सहभागिता के अवसर आत्म चिंतन आदि विषयों पर चर्चा की जिसमें शिक्षकों की भूमिका 70 प्रतिशत रही। सभी ने बराबर सहभागिता की। जनशिक्षकेंद्र प्रभारी महोदय द्वारा शैक्षिक संवाद का अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया गया।