कुकड़ेश्वर नगर के श्याम दास वैष्णव नहीं रहे

कुकड़ेश्वर राजू पटेल 
कुकड़ेश्वर वैष्णव बैरागी समाज के हंसमुख मिलनसार श्री श्याम दास जी वैष्णव का निधन हो गया है इनका भरापूरा परिवार सुभाष दास ओमप्रकाश दास नरेंद्र दास के  पिताजी एवं गोपाल दास वेष्णव के काका जी का निधन होने पर कुकड़ेश्वर नगर चंपा बाजार में शोक की लहर छा गई इनके कुएं पर निवास स्थान पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश पटेल संघ प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल महादेव मंदिर पुजारी कैलाश गोस्वामी  सुरेश माली
  नागेश पटेल सभी ने शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे कुए पर
Previous Post Next Post