नीमच हल्का क्रमांक 5 का पटवारी 7000/-रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त उज्जैन द्वारा पकड़ा गया-----ग्राम घासुंडी जिला नीमच निवासी आवेदक पारसमल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग श्री अनिल विश्वकर्मा को दिनांक 16/10/24 को उपस्थित होकर आवेदन दिया कि हम 3 भाई हैं। हमारे पिताजी हम तीनों भाइयों के मध्य भूमि का बंटवारा करना चाहते हैं,इसके लिए जब हल्का नम्बर 5 के पटवारी दिनेश कुमार चोरड़िया से संपर्क किया तो उन्होंने तत्काल ही आवेदन करने के 2000/-रूपये ले लिए और भाइयों से 11000/- और ले लिए हैं। कुल 25000/-की मांग की। शिकायत की तसदीक डीएसपी लोकायुक्त सुनील तालान से कराई तो शिकायत सही पाई गईं। और चर्चा करने पर पटवारी ने 7000/-रूपये और मांगे। आज दिनांक को आवेदक ने जैसे ही 7000/-रूपये घसुंडी के पंचायत कार्यालय में पटवारी को दिए, आसपास तैनात लोकायुक्त टीम ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त दल में निरीक्षक दीपक शेजवार, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक गण शिव शर्मा, श्याम शर्मा, उमेश जाटव आदी सम्मिलित हैं।