*13 फिट लंबे अजगर का रेस्क्य जंगल में छोड़ा जाएगा*


नीमच 
 जिलों के अंदर गर्मी की शुरुआत होते ही गहरे गड्ढों के अंदर छिपकर के बैठे हुए जंगली जानवर बाहर निकाल कर आ रहे हैं। वही आज नीमच जिले की वन विभाग की टीम ने किया 13 फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू और अजगर को पड़कर जंगल में छोड़ा जायेगा वहीं आज 12-13 फीट लंबे एक अजगर को  मनासा उपवन मंडल परिक्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांव पड़दा के पास गंगाबावड़ी जाने वाले रास्ते पर रेस्क्यू किया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा मक्के के खेत में बैठा था अजगर दरअसल वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त रास्ते पर एक मक्के के खेत में असगर बैठा हुआ है। जिसके बाद तुरंत टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कार्य किया इस अजगर का वजन करीब 30-35 किलो है। अजगर पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। वही रेस्क्यू टीम में महेश पाटीदार बीट प्रभारी रावतपुरा और मनासा शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ सुरक्षा श्रमिक शंकर कीर और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Previous Post Next Post