*अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी इकाई नागदा जिला उज्जैन के द्वारा नागदा स्थित सर्किट हाउस पर भगवान श्रीराम चन्द्र जी के चरणों में पुष्प माला अर्पण कर मीटिंग शरू की गयी* जिसमे प्रदेश अध्यक्ष महत सालगरामदास काजाखेडी के द्वारा संत, पुजारियों की समस्या सुनी गयी एव सर्व समिति से निर्णय लिया गया और माननीय मुख्य मत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन पत्र तहसीलदार का मालाओं से सुवागत कर दिया गया जिमसे संत एवं पुजारीयो को कृषि हेतु सुविधा प्रदान, किसान क्रेडिट कार्ड, मठ मदिंर के संत एवं पुजारी को मुख्यमंत्री किसान निधी का लाभ दिया जावे, संत एंव पुजारी का युनिक कोर्ड बनाने, संत एंव पूजारी का मान देह प्रतिमाह दिया जाये, मठ एंव मदिर के पुजारी का नामातरण वंस परम्परा के अनुसार एव गुरू शिष्य के अनुसार किया जावे, शासन द्वारा संदारित मठ एंव मदिंर की भुमि पर दबगाईयो का जो अतिक्रमण है वह हटवाया जाकर मदिर की सम्पती की सुरक्षा हेतु सिमा चिन्ह कायम कर उक्त हिस्सा मदिंर पुजारी के कब्जे में दिया जावे व आय दिन संत पुजारियों के साथ मारपीट, विवाद के लिए प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाये जिससे संत पुराजारी व सनातन धर्म की रक्षा हो सके, एव माननीय तहसीलदार द्वारा हमे तहसील स्तर की समस्या आश्वाशन दिया गया की तहसील स्तर पर आपकी समस्या का समाधान जल्द ही किया जायेगा, मीटिंग को संबोधित राधेश्याम बैरागी पूर्व अध्यक्ष व रमेश जगदीश लाल जी शर्मा चन्द्र, घनश्याम दास, तुलसीदास कमल दास जी, राजू दास, राहुल दास, राकेश, नन्दकिशोर शर्मा, भवर दास जी, विनोद व्यास आदि मोजूद थे उक्त जानकारी तहसील अध्यक्ष राम प्रसाददास द्वारा दी गयी