*प्रभारी मंत्री 30 सितम्बर को 10 बजे नीमच से भादवा माता पहुंचेगी*
*प्रभारी मंत्री 30 को पंख अभियान के कार्यक्रम में शामिल होगी*
नीमच 28 सितम्बर 2024, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया कल 29 सितम्बर 2024 को शाम 6 बजे इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा बदनावर, जावरा, मंदसौर होते हुए रात्रि 11.55 बजे नीमच आएगी और रात्रि विश्राम नीमच सर्किट हाउस पर करेगी।
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 30 सितम्बर को प्रात:9.30 बजे नीमच से प्रस्थान कर, 10 बजे भादवामाता पहुंचकर, विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगी। वे 11.30 बजे नीमच में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक एवं दोपहर 1.30 बजे ड्रोन दीदी कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल होने के बाद अपरान्ह तीन बजे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत बाछड़ा समुदाय के उत्थान के लिए नीमच के टाउन हॉल में पंख अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7 बजे नीमच से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगी।