नीमच। कलेक्टर ने किया मनासा में नवनिर्मित सिविल अस्पताल भवन का निरीक्षण
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा में नवनिर्मित सिविल अस्पताल भवन का निरीक्षण कर, उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था एवं ऑपरेशन थियेटर, वार्ड कक्षों, स्टोर रूम आदि का अवलोकन कर, कहा, कि यह सर्वसुविधायुक्त भवन है। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिए कि इस नवीन भवन में सिविल अस्पताल का संचालन तत्काल शुरू करवाएं।
कलेक्टर ने बीएल भायल, बीएमओ से चर्चा कर, नवीन भवन में सिविल अस्पताल शुरू करने में आ रही समस्याओं की जानकारी और निर्देश दिए, कि समस्याओं का एसडीएम के साथ बैठकर समाधान करें और चरणबद्ध तरिकें से नवीन भवन में 15 अक्टूबर तक ओपीडी व वार्ड में मरीजों का उपचार प्रारंभ करवाएं। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्रीमती किरण आंजना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।