नीमच। संगठित समाज से युवाओं को नई दिशा मिलती है हम सब मिलकर भगवान बलदेव जी की शोभायात्रा आज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई आपको बधाई शुभकामनाएं उक्त उदगार अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने व्यक्त करते हुए कहा कि संगठित समाज ही युवाओं को नई दिशा दे सकता है ऐसे आयोजनों से छुपी हुई प्रतिभाएं निखारती है
भगवान की आराधना करने से मन को शांति मिलती है हम सब संगठित रहे एवं सुख दुख में प्रत्येक समाज जन एक दूसरे के मददगार बने
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पोरवाल समाज के तत्वावधान में भगवान बलदेव जन्मोत्सव पर रथ यात्रा का आयोजन आज दोपहर 12:30 बजे श्री बलदेव मंदिर धान मंडी रामपुरा से प्रारंभ होकर शोभायात्रा भानपुरा रामपुर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पोरवाल मांगलिक भवन धान मंडी रामपुरा पहुंची
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान बलदेव जी के रथ पर माली अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
मंचासीन अतिथियों का समाज के अध्यक्ष शिवनारायण मुजावदिया दारा पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया कार्यक्रम को व्यापारी संघ मनासा के अध्यक्ष पंकज पोरवाल ने भी संबोधित किया
जहां 5:30 बजे महारथी एव प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ
आयोजन में विशेष अतिथि पोरवाल महासभा अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल नीमच, पीरूलाल डपकरा सुवासरा पंकज पोरवाल मनासा गोविंद कारा नीमच गायत्री हुकुंम डपकरा,गरोठ ललिता मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ सुमित्रा मुकेश पोरवाल नीमच युवा संगठन जिला अध्यक्ष गणेश बटवाल महिला जिला अध्यक्ष माया पोरवाल रामपुरा अध्यक्ष शिव नारायण मुजावदिया मनीष गुप्ता इंजीनियर मनचासीन थे
सहित समाज जन अतिथियों के आगमन पर सन्तोष रतनावत अशोक कारा सुनील मुजावदिया रमेश मुजावदिया सचिन रतनावत ईश्वर रतनावत सन्तोष धनोतिया आदि ने समाज जनों से आयोजन में पधार कर भगवान बलदाऊ के दर्शन लाभ एवं अतिथियों के भव्य स्वागत अभिनंदन किया
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनमौजी मुजावदिया अजय दानगढ़ दियागोपाल कारा घनश्याम धनोतिया रामकुमार उदय दिनेश रत्नवत विजय दानगढ़ सनदिप रतनावत मनीष गुप्ता इंजीनियर विनोद धनोतिया अक्षय मोरडी अनिल पोरवाल संजय मुजावदिया कुकड़ेश्वर
कार्यक्रम में आसपास के समाज जनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
कार्यक्रम का संचालन सुनील मुजावर द्वारा किया गया आभार युवा संगठन के अध्यक्ष राहुल मुजावदिया द्वारा व्यक्त किया गया