28/09/2024 को
आज जनशिक्षाकेंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद में जनशिक्षाकेंद्र महागढ़ की विभिन्न प्राथमिक शालाओं कक्षा 1 _2 पढ़ाने वाले शिक्षकों को मेंटर सीएसी श्री वेद जी और सह सहज कर्ता
साथी श्री उस्मान जी मंसूरी द्वारा राज्य शासन द्वारा दिए निर्देशों से अवगत करवाया। फिर शिक्षकों, शिक्षिकाओं द्वारा आज की विषय वस्तु बहुकक्षा शिक्षण में शिक्षक संदर्शिका का उपयोग, एफएलएन में अपनी उपलब्धियों,और कठिनाइयों
से अवगत कराया।70% सहभागिता सुनिश्चित की गई थी, पर जब शिक्षको और शिक्षिकाओं, ने अपने अनुभव और परिणाम शेयर करे तो 3 घंटे का समय भी कम लगा। किस तरह संदर्शिका का उपयोग, पाठयपुस्तक लिंक करना वर्क बुककार्य,आंकलन,TPR, स्केपफोल्डिंग, निपुण भारत के लक्ष्य,
गतिविधि आधारित शिक्षण, आदि पर चर्चा हुई। F L N के माध्यम से बच्चे खुशी खुशी सीख रहे हैं।उनकी गुणवत्ता में वृद्धि रही है।सबने तय किया कि विषमताएं तो चलती रहेगी,
हम अपने बच्चों को निपुणबनायेगे।इसी लक्ष्य को लेकर आज की कार्यशाला का समापन हुआ। सहज कर्ता रमेश जी वेद द्वारा प्रारंभ में राज्यशिक्षा केंद्र के संचालक आदरणीय हरजिंदरसिंह जी के संदेश का वाचन कर उनकी भावनाओं से सभी को अवगत करवाया।