*मल्हारगढ़ll उज्जैन महाकाल मंदिर से सांवरिया जी की ध्वजा लेकर बैरागी समाज द्वारा सांवलिया जी तक सद्भावना यात्रा निकाली नागदा में बंशीदास जी के द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया इसी तरह जावरा में राजपूत करणी सेवा द्वारा भी स्वागत किया गया यात्रा मुदेडी पहुंची जहां पर यात्रा का रात्रिविश्राम हुआ सद्भावना यात्रा बुधवार को प्रातः काल मल्हारगढ़ पहुंची जहां पर बैरागी समाज ने ओमप्रकाश जी बैरागी ठेकेदार विद्युत कंपनी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं अल्पाहार कराया गया इस* *अवसर पर बगदु दासजी बैरागी कालुदास जी बैरागी राधेश्याम बैरागी पवन दास लाभदास बैरागी मोल्याखेड़ी निर्मल कुमार बैरागी श्याम दास बैरागी जयंत बैरागी दिनेश बैरागी सहित अनेक समाज जनों ने सद्भावना यात्रा का स्वागत किया सद्भावना यात्रा का जमुनिया,नयागांव ,निंबाहेड़ा, में* *स्वागत किया गया उसके बाद सांवरिया जी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई उसके बाद यात्रा ने शनि महाराज के दर्शन किए श्री शांतिलाल जी शिक्षक ने सभी यात्रियों का स्वागत किया तथा उदय दास जी बैरागी की ओर से भोजन प्रसादी की गई उसके बाद यात्रा ने उज्जैन प्रस्थान किया*