*जिलें में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा ली बैठक*

 नीमच।  जिलें में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक  अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 31.08.24 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की ली बैठक।
2- बालिकाओं एवं महिलाओं पर घटित हो रहे अपराधों जिसमें बच्चियों एवं महिलाओं के साथ छेडखानी एवं    दुष्कृत्य जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु अवेयरनेस कैम्प चलाने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिये निर्देश। 3- महिला उप निरीक्षक एवं महिला सहायक उप निरीक्षक द्वारा स्कुल, कॉलेज, कोचिंग सस्थानों में बालिकाओं एवं महिलाओं पर घटित हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु सेमिनार/कार्यशालाओं का आयोजन करने संबंधी दिये निर्देश। 4- सेमिनार/कार्यशाला के दौरान बालिकाओं को गुड टच, बेड टच के संबंध में जानकारी देने एवं बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करनें हेतु दिये निर्देश। 5- थाना क्षेत्र में कोई आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षित प्रशिक्षकों उपलब्ध हो तो उसे सेमीनार/कार्यशाला में साथ ले जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षार्थ के संबंध में प्रशिक्षण देवें। 6- थाना प्रभारी स्कुल, कॉलेज, कोचिंग सस्थानों में कार्यरत स्टॉफ, कर्मचारियों एवं सुरक्षा गार्ड के रूप में लगे कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें साथ ही स्कुल, कॉलेज, कोचिंग सस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगे है अथवा नहीं, यदि लगे है तो चालू है या नही  एवं सीसीटीवी का कंट्रोल कहाँ स्थापित है तथा उसमें कितने दिन की रिकार्डिंग संबंधी जानकारी अद्यतन रखने एवं उक्त स्थानों का समय समय पर निरीक्षण कर संबंधितों से सुरक्षा संबंधी कमियों को पुर्ण करवाना सुनिश्चित करें। 
7- थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थान जहाँ महिला/बालिकाओं के साथ लगातार अपराध घटित हो रहे है उन स्थानों को हॉट स्पाट के रूप में चिन्हित कर अवेयरनेस केम्प लगावें एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें।8- उक्त कार्यवाहियों की प्रतिदिन समीक्षा करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा नीमच को बनाया नोडल अधिकारी।
9- बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सिविल चिकित्सालय, सामुदायिक चिकित्सालय, प्रायवेट चिकित्सालयों की जानकारी रखने के साथ ही कॉलेज के डीन, प्रिंसीपल, मुख्य संचालक का नाम व मोबाईल नंबर की जानकारी अद्यतन रखने हेतु दिये निर्देश।10- मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सिविल चिकित्सालय, सामुदायिक चिकित्सालय, प्रायवेट चिकित्सालयों के परिसरों में सुरक्षा की दृष्टि से ब्लैक स्पॉट की जानकारी, सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में एक्सेस कंट्रोल हेतु रास्तों की जानकारी, परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु बाउण्ड्री वाल का निर्माण है या नहीं एवं वर्तमान में बाउण्ड्री वाल स्थिति की जानकारी, परिसरों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगे है अथवा नहीं, यदि लगे है तो चालू है या नहीं, सम्पूर्ण आउटडोर व इंडोर में किन किन स्थानों पर लगे है एवं सीसीटीवी का कंट्रोल कहाँ स्थापित है तथा उसमें कितने दिन की रिकार्डिंग संबंधी जानकारी अद्यतन रखने एवं उक्त स्थानों का समय समय पर निरीक्षण कर संबंधितों से सुरक्षा संबंधी कमियों को पुर्ण कराने हेतु दिये निर्देश। 11- मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सिविल चिकित्सालय, सामुदायिक चिकित्सालय, प्रायवेट चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मचारियों की सूची एंव उनका चरित्र सत्यापन, सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड की संख्या एवं उनका चरित्र सत्यापन कराने हेतु दिये निर्देश साथ ही सिक्योरिटी इंचार्ज के संबंध में जानकारी संबंधी दिये निर्देश।12- भवन परिसर की वर्तमान परिस्थिति यदि जिर्ण-शिर्ण अवस्था में हो तो संबंधितों को उक्त भवन की शीघ्र मरम्मत हेतु निर्देशित करें ताकि भविष्य में कोई घटना घटित न हों। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक  अभिषेक रजंन (भापुसे), अअपु मनासा विमलेश उईके, अअपु जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।
Previous Post Next Post