मनासा।।
कुकड़ेश्वर - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा के अनुज भाई व नगर परिषद कुकड़ेश्वर के पूर्व अध्यक्ष स्व. समरथ लाल जी पटवा (काका साहेब) की प्रथम पुण्य तिथि पर कुकड़ेश्वर में विशाल नि: शुल्क कान, नाक, गला रोग परामर्श शिविर का आयोजन, दिनांक 25 अगस्त 2024, रविवार, प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, पटवा मांगलिक भवन, बस स्टैंड के पास कुकड़ेश्वर में रखा गया। निःशुल्क जांच शिविर में सेवा देने पधारे डॉक्टरों का नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, महेंद्र पटवा, भरत पटवा सहित समस्त पटवा परिवार द्वारा शॉल ओढाकर व भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की तस्वीर भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। सभागृह में स्वर्गीय समरथलाल पटवा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर, पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर पटवा परिवार सहित नगर के वरिष्ठजन सहित सेंकडो जन ने उपस्थित होकर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस विशाल निःशुल्क नाक, कान, गला शिविर में जयपुर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टरों की टीम द्वारा नि:शुल्क जांच, परामर्श एवं दवाइयां प्रदान की गई। शिविर में जयपुर के सिद्धि विनायक ई.एन.टी. हॉस्पिटल के डॉ. विनोद सिंह, डॉ, समीर गुर्जर, डॉ. मनोज रावलिया, बी.डी.एम. मनोज भारद्वाज, मार्केटिंग मैनेजर संजय शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा सेवाएं दी गई। शिविर में मुख्यतः बीमारिया, जैसे - कान में रस्सी या मवाद आना, कम सुनाई देना, कान का पर्दा फटना, नाक बंद रहना, बार-बार छींक आना, पुराने जुकाम, गले में गांठ, थायराइड की समस्या, और आंखों में नासूर की नि: शुल्क जांच की गई व निःशुल्क दवाईया, लगभग 160 से अधिक पंजीयन हुए लाभार्थी मरीजो को दी गयी। निःशुल्क शिविर का लाभ लेने हेतु पहुंचे सभी जन का पटवा परिवार, कुकड़ेश्वर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। पुष्पांजलि में नीमच मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार सहित कई जनप्रतिनिधि ने स्व. समरथलाल पटवा (काका साहेब) के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कि। वंही स्व. पटवा की स्मृति में "फुलवारी" पटवा निवास पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन रखा गया। जिसमे सुजालपुर के प्रसिद्द कलाकारों द्वारा सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई। सभी उपस्थित जन ने श्रवण कर लाभ लिया।